13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत डाटा विश्लेषण हब बनना चाहता है, पर इसका दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं : प्रसाद

नयी दिल्ली : सरकार देश को डाटा विश्लेषण के एक प्रमुख केंद्र रूप में विकसित करने के काम को बढ़ावा देना चाहती है, लेकिन वह कंपनियों द्वारा सूचनाओं के दुरुपयोग कर के भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के किसी प्रयास को सहन नहीं करेगी. सूचना प्रौद्योगिकी एवं विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने […]

नयी दिल्ली : सरकार देश को डाटा विश्लेषण के एक प्रमुख केंद्र रूप में विकसित करने के काम को बढ़ावा देना चाहती है, लेकिन वह कंपनियों द्वारा सूचनाओं के दुरुपयोग कर के भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के किसी प्रयास को सहन नहीं करेगी. सूचना प्रौद्योगिकी एवं विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को यह बात कही.
प्रसाद का यह बयान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि जांच एजेंसी सीबीआई ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेस बुक से भारतीयों के निजी डाटा को गैरकानूनी तरीके से जुटाने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फेसबुक, कैंब्रिज एनालिटिका और ग्लोबल साइंस रिसर्च को पत्र लिखे हैं. सीबीआई ने इन कंपनियों से आंकड़ा जुटाने के उनके तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है.
प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि भारत आंकड़ों के विश्लेषण का एक बड़ा केंद्र बने, लेकिन यदि कोई कंपनी डाटा का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को प्रभावित करने का प्रयास करती है, तो हम कार्रवाई करेंगे . हम इसको स्वीकार नहीं करेंगे.” ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत एक साफ सफाई अभियान के मौके पर प्रसाद ने अलग से बातचीत में प्रसाद ने कहा कि फेसबुक ने पहले ही माफी मांगते हुए कथित डाटा उल्लंघन में सुधारात्मक कार्रवाई की बात कही है लेकिन कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना जो शुरुआती जवाब दिया था उसके बाद उसने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे में हमने इसे जांच के लिए सीबीआई के पास भेजा है.
अब सीबीआई अपना काम करेगी. पूरी ईमानदारी के साथ.” भारत पहले ही डाटा सुरक्षा नियमों को कड़ा करने की प्रक्रिया में है. न्यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्ण की अगुवाई वाली उच्चस्तरीय समिति ने निजी डाटा के सुरक्षा विधेयक का मसौदा सरकार को सौंपा हैं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय विधेयक के मसौदे पर आम लोगों की राय जुटाने की प्रक्रिया में है. समझा जाता है कि मंत्रालय इस विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें