बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत, 9 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मिली मंजूरी
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को 9,100 करोड़ रुपये की लागत से आकाश मिसाइल प्रणाली की दो रेजीमेंटों सहित सैन्य उपकरणों एवं हथियारों की खरीद को मंजूरी दे दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सरकारी खरीद का निर्णय करने वाले मंत्रालय के शीर्ष निकाय रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने इस खरीद प्रस्ताव को […]
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को 9,100 करोड़ रुपये की लागत से आकाश मिसाइल प्रणाली की दो रेजीमेंटों सहित सैन्य उपकरणों एवं हथियारों की खरीद को मंजूरी दे दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सरकारी खरीद का निर्णय करने वाले मंत्रालय के शीर्ष निकाय रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने इस खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी. डीएससी ने टी 90 टैंकों की निर्देशित हथियार प्रणाली के लिए जांच उपकरणों के डिजाइन और विकास को भी मंजूरी दी.
किसान सभा में बोले अमित शाह – भाजपा को आता है चुनावी नारों को हकीकत में बदलना
अधिकारियों ने बताया कि आकाश मिसाइलों की आपूर्ति भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) करेगा. यह पूर्व में शामिल की गयी आकाश मिसाइलों का उन्नत संस्करण होगा.
रक्षा मंत्रालय ने कहा, “उन्नत आकाश हथियार प्रणाली संचालन के लिहाज से एक बेहद महत्वपूर्ण उपकरण है जो महत्त्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा करेगा.”