VIDEO : प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनी फिल्म 15 लाख विद्यार्थियों ने देखी

मुंबई : भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ राज्य के 16,000 स्कूलों के करीब 15 लाख छात्रों ने देखी. हालांकि, स्कूली छात्रों को यह फिल्म दिखाने के सरकार के फैसले की विपक्षी दलों ने काफी आलोचना की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 12:42 PM

मुंबई : भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ राज्य के 16,000 स्कूलों के करीब 15 लाख छात्रों ने देखी. हालांकि, स्कूली छात्रों को यह फिल्म दिखाने के सरकार के फैसले की विपक्षी दलों ने काफी आलोचना की है.

https://www.youtube.com/watch?v=taclksvz1YQ

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान और पार्थ नॉलेज नेटवर्क ने मंगलवार को लाइव लिंक के जरिये फिल्म का प्रदर्शन किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बचपन पर बनी फिल्म 16,000 स्कूलों के 15,00,000 से अधिक छात्रों ने तो देखी ही, इसके अलावा अन्य देशों के 60,000 से अधिक लोगों ने भी इसे देखने के लिए लॉग इन किया.’

उन्होंने बताया कि पहले तो इस लघु फिल्म को केवल दो बार ही लाइव दिखाने की योजना थी, लेकिन प्रतिक्रिया इतनी अच्छी मिली कि आयोजकों को लाइव लिंक पूरे दिन के लिए खोलनी पड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version