डांसर के चेहरे पर प्रेमी ने कैमिकल फेंका, गिरफ्तार

इंदौर : ख्यातिप्राप्त लोक नृत्य समूह की 21 वर्षीय नृत्यांगना के चेहरे पर रसायन फेंकने के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. अन्य पुरुषों से कथित तौर पर मेल-जोल रखने से नाराज होकर आरोपी ने उस पर हमला किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत चौबे ने बुधवार को बताया कि आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 3:25 PM


इंदौर :
ख्यातिप्राप्त लोक नृत्य समूह की 21 वर्षीय नृत्यांगना के चेहरे पर रसायन फेंकने के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. अन्य पुरुषों से कथित तौर पर मेल-जोल रखने से नाराज होकर आरोपी ने उस पर हमला किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत चौबे ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान महेंद्र सेन उर्फ मोनू (23) के रूप में हुई है. वह एक हेयर कटिंग सैलून चलाता है. उन्होंने कहा, सेन पर आरोप है कि उसने बाणगंगा क्षेत्र में मंगलवार को फोन कर युवती को बुलाया और उसके चेहरे पर रसायन फेंक दिया. उसने नकाब पहन कर वारदात को अंजाम दिया.

RANCHI : छेड़खानी, धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ के विवाद में पत्थरबाजी, फायरिंग, चार गिरफ्तार, धरना पर बैठे मंत्री सीपी सिंह

लेकिन यह घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. चौबे ने बताया कि युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह धुंधला दिखायी देने की शिकायत कर रही है. उसे अस्पताल में 24 घंटे की निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने सेन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (ए) (जान-बूझकर एसिड आदि फेंककर गंभीर चोट पहुंचाना) और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा, ‘सेन ने युवती के चेहरे को निशाना बनाते हुए उस पर जो रसायन फेंका, उसके बारे में संदेह है कि वह टॉयलेट क्लीनर के रूप में इस्तेमाल होने वाला द्रव है.

बोली कांग्रेस- तीन तलाक मोदी सरकार के लिए ‘राजनीतिक फुटबाल’

वह घातक एसिड नहीं था, क्योंकि पीड़िता के चेहरे पर फफोले नहीं पड़े और उस पर झुलसने के निशान भी नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस प्रयोगशाला में जांच करा कर पता लगायेगी कि वारदात में इस्तेमाल रसायन कौन-सा था. हमले के कारण के बारे में पूछे जाने पर चौबे ने बताया कि सेन युवती पर शादी के लिए लंबे समय से दबाव बना रहा था. वह प्रस्तुतियों के लिए नृत्यांगना के अक्सर शहर से बाहर जाने और कथित तौर पर अन्य पुरुषों से संपर्क रखने को लेकर उससे नाराज था. सूत्रों ने बताया कि युवती एक स्थानीय लोक नृत्य समूह से जुड़ी है और प्रस्तुतियों के दौरान अक्सर भगवान कृष्ण का किरदार निभाती है. यह समूह कुछ राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर भी अपनी प्रस्तुतियां दे चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version