ध्यान दें, अब नौकरी जाने पर ESIC देगा नकद सहायता

नयी दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने बुधवार को एक नयी योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत बीमित व्यक्तियों के बेरोजगार होने पर नकद राहत मिलेगी. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बीमित व्यक्ति को नौकरी जाने की स्थिति में और नये रोजगार की तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 10:49 AM

नयी दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने बुधवार को एक नयी योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत बीमित व्यक्तियों के बेरोजगार होने पर नकद राहत मिलेगी. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बीमित व्यक्ति को नौकरी जाने की स्थिति में और नये रोजगार की तलाश के दौरान सीधे बैंक खाते में राहत राशि भेजी जाएगी.

‘ट्रिपल तलाक’ पर जारी अध्यादेश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, दंडनीय अपराध बना

गौरतलब है कि 21000 रुपये तक तनख्वाह पाने वाले व्यक्ति कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंदर बीमित हो सकते हैं. बीमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की जाती है. इसके तहत बीमित व्यक्ति को इलाजरत रहने के दौरान भी नकद सहायता प्रदान की जाती है.

Next Article

Exit mobile version