16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब बीच आसमान में नाक से बहने लगा खून, पढ़ें जेट एयरवेज की कहानी यात्रियों की जुबानी

जयपुर : मुंबई-जयपुर जेट एयरवेज की एक उड़ान के कुछ यात्रियों के लिए गुरुवार सुबह की यात्रा एक भयानक अनुभव रहा जब बीच आसमान उनकी नाक से खून बहने लगा और कानों में तेज दर्ज हुआ. हालांकि इन यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर तुरंत प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी, लेकिन इनमें से पांच यात्रियों […]

जयपुर : मुंबई-जयपुर जेट एयरवेज की एक उड़ान के कुछ यात्रियों के लिए गुरुवार सुबह की यात्रा एक भयानक अनुभव रहा जब बीच आसमान उनकी नाक से खून बहने लगा और कानों में तेज दर्ज हुआ. हालांकि इन यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर तुरंत प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी, लेकिन इनमें से पांच यात्रियों को सुनने में अस्थाई परेशानी आयी है.

हवाई जहाज में जयपुर के लिये अधिकारिक यात्रा कर रहे मुंबई के एक व्यवसायी प्रशांत शर्मा ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि हवाई यात्रा इतनी भयावह भी हो सकती है. वैकल्पिक उड़ान से जयपुर पहुंचने पर शर्मा ने बताया कि मैं हवाई जहाज के गलियारे के कोने वाली सीट पर बैठा था अचानक केबिन प्रेशर कम होने के कारण ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गये. मेरे आगे बैठे एक यात्री की नाक से रक्त स्राव होने लगा. कई लोगों ने कानों में तेज दर्ज की शिकायत की.

जेट एयरवेज की उड़ान के दौरान ‘केबिन प्रेशर’ की समस्या,यात्रियों के नाक – कान से खून निकला

उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों द्वारा किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गयी. उन्होंने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे से उड़ाने भरने के पांच-दस मिनट के भीतर ही लोगों को दिक्कत आनी शुरू हो गयी. उस दौरान जब कहा गया कि विमान वापस मुंबई लौट रहा है तो कुछ यात्रियों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. विमान लगभग आधे घंटे तक चक्कर लगाने के बाद वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा. हवाई जहाज में सवार एक अन्य यात्री दरशक हाथी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हाथी ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में कभी ऐसे हालात से नहीं गुजरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुंबई से उड़ान भरने वाले उस विमान के चालक दल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। मुंबई से जयपुर आ रहे न्यूयॉर्क के यात्री राजेन्द्र केजरीवाल ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने केवल यह बताया कि हम वापस लौट रहे हैं. उड़ान के वापस लौटने के बाद भी चालक दल ने कुछ नहीं बताया. इससे पहले, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्वीच’ सेलेक्ट करना भूल गये, जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका. इस वजह से ऑक्सीजन मॉस्क नीचे आ गये.

ध्यान दें, अब नौकरी जाने पर ESIC देगा नकद सहायता

जेटएयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि केबिन प्रेशर में कमी आने के कारण बोईंग 737 विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा. जांच पूरी होने तक विमान के पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘विमान में 166 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 यात्रियों को यह समस्या आयी. कुछ की नाक से, जबकि कुछ अन्य के कान से रक्त स्राव हुआ; वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की परेशानी हुई.’ उड़ान 9 डब्ल्यू 697 में 166 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. विमानन कंपनी के अनुसार, विमान सामान्य रूप से मुंबई में उतरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें