अरुण जेटली ने राहुल गांधी को बताया ‘जोकर राजकुमार”, बोले-राफेल और कर्ज माफी पर बोल रहे हैं झूठ
नयी दिल्ली : वित मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें ‘जोकर राजकुमार’ बताया. उन्होंने कहा कि वह मोदी सरकार द्वारा 15 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के बारे में झूठ बोल रहे हैं. राहुल गांधी अपनी रैलियों में लगातार मोदी […]
नयी दिल्ली : वित मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें ‘जोकर राजकुमार’ बताया. उन्होंने कहा कि वह मोदी सरकार द्वारा 15 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के बारे में झूठ बोल रहे हैं. राहुल गांधी अपनी रैलियों में लगातार मोदी सरकार पर इस तरह के हमले कर रहे हैं.
जेटली ने अपने फेसबुक ब्लॉग में राहुल गांधी के इस तरह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसी भी कर्जदार का एक रुपया भी माफ नहीं किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों से कर्ज लेकर उसे नहीं लौटाने वाले 12 कर्जदारों को 2014 से पहले कर्ज दिया गया. मौजूदा सरकार उनसे इसकी वसूली कर रही है.
इसे भी पढ़ें : राफेल मामले में राहुल गांधी ने जेटली से कहा, जेपीसी पर आपके जवाब की ‘समयसीमा’ आज होगी खत्म
उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों को अपनी कंपनी से हाथ धोना पड़ रहा है. कर्ज की वसूली के लिए उनकी कंपनी और संपत्तियों की नीलामी की जा रही है. जेटली ने कहा कि आपने राफेल पर झूठ बोला, आपने बैंकों के एनपीए पर झूट बोला. तथ्यों को गढ़ने की आपकी सोच से एक वैध सवाल खड़ा होता है. ऐसे लोग जो झूठ बोलना ही पसंद करते हैं, क्या वे सार्वजनिक बहस में शामिल होने लायक हैं.
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को इस बारे में गंभीरता से विचार करना होगा कि क्या एक ‘मसखरे शहजादे’ के झूठ से सार्वजनिक चर्चा को प्रदूषित होने दिया जाना चाहिए. फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर राहुल गांधी लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने जिस कीमत पर राफेल विमान का सौदा तय किया था, मोदी सरकार ने उसके तीन गुना से अधिक दाम पर यह सौदा किया.
इसके अलावा, राहुल गांधी यह भी आरोप लगाते रहे हैं कि मोदी सरकार ने बैंकों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है. जेटली ने आरोपों का जवाब देते हुए अपने ब्लॉग में लिखा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार ने कर्जदारों के डिफॉल्ट होने के बावजूद नया कर्ज देकर उसे छुपाया है.
जेटली ने कहा कि ऐसा कर यूपीए सरकार ने एनपीए और फंसे कर्ज की हकीकत पर पर्दा डाला. जेटली ने ब्लॉग में लिखा है कि राहुल गांधी जी, सच्चाई यह है कि आपकी सरकार ने बैंकों को लुटने दिया. कर्ज प्रस्तावों को ठीक से नहीं जांचा गया. आपकी सरकार की इसमें मिली-भगत थी.