केरल नन रेपकेस में तीसरे दिन भी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से पूछताछ
कोच्चि : केरल नन रेप केस के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से आज तीसरे दिन भी क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है. वे आज सुबह पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचे. बिशप फ्रैंको से बुधवार से पूछताछ की जा रही है. टीम ने बुधवार को कैथोलिक बिशप से सात […]
कोच्चि : केरल नन रेप केस के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से आज तीसरे दिन भी क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है. वे आज सुबह पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचे.
Kerala: Rape accused ex-Bishop Franco Mulakkal has been brought to Crime Branch (CID) office in Kochi where he will be interrogated by a 5-member team for the third day today. pic.twitter.com/xhAOtaqg9v
— ANI (@ANI) September 21, 2018
कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा करने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को मार डाला
उन्होंने कहा कि बयानों में सामने आए विरोधाभास की दिक्कत को सुलझा कर निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने पहले कहा था कि पीड़िता, गवाहों और आरोपी के बयानों में विरोधाभास है. पीड़िता, गवाहों और मुल्लकल के बयानों में विरोधाभास के संबंध में सवाल करने पर शंकर ने बुधवार को कहा था, पूछताछ का उद्देश्य यही है. पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है. पूरी होने के बाद ही सबकुछ सामने आएगा.