केरल नन रेपकेस में तीसरे दिन भी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से पूछताछ

कोच्चि : केरल नन रेप केस के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से आज तीसरे दिन भी क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है. वे आज सुबह पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचे. बिशप फ्रैंको से बुधवार से पूछताछ की जा रही है. टीम ने बुधवार को कैथोलिक बिशप से सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 11:35 AM


कोच्चि :
केरल नन रेप केस के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से आज तीसरे दिन भी क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है. वे आज सुबह पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचे.

बिशप फ्रैंको से बुधवार से पूछताछ की जा रही है. टीम ने बुधवार को कैथोलिक बिशप से सात घंटे तक पूछताछ की थी. टीम ने उन्हें गुरुवार को सुबह 11 बजे त्रिपुनितुरा स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था. जालंधर डायोसिस के बिशप मुलक्क्ल गुरुवार को पूछताछ के लिए केरल पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए. पूछताछ शुरू होने से पहले कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत पूछताछ पूरी हो चुकी है. बाकी की प्रक्रिया भी गुरुवार की शाम तक समाप्त होने की संभावना है.

कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा करने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को मार डाला

उन्होंने कहा कि बयानों में सामने आए विरोधाभास की दिक्कत को सुलझा कर निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने पहले कहा था कि पीड़िता, गवाहों और आरोपी के बयानों में विरोधाभास है. पीड़िता, गवाहों और मुल्लकल के बयानों में विरोधाभास के संबंध में सवाल करने पर शंकर ने बुधवार को कहा था, पूछताछ का उद्देश्य यही है. पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है. पूरी होने के बाद ही सबकुछ सामने आएगा.

चेन्नई एयरपोर्ट पर 50 यात्रियों से भरे इंडिगो बस में लगी आग

Next Article

Exit mobile version