दिल्‍ली : रोहिणी के ESI हॉस्पिटल में 11 वर्षीय बच्‍ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्ली में तमाम दावों के बावजूद बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. अब रोहिणी के ईएएसआई अस्‍पताल में एक 11 वर्षीया बच्‍ची से बलात्‍कार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्‍ची इलाज के लिए अस्‍पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 3:22 PM

नयी दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्ली में तमाम दावों के बावजूद बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. अब रोहिणी के ईएएसआई अस्‍पताल में एक 11 वर्षीया बच्‍ची से बलात्‍कार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्‍ची इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती थी.

केएन काटजू मार्ग पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज करा ली गई है. आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

जनवरी महीने में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में आठ महीने की बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार भाई (28 साल) ने कथित तौर पर बलात्कार किया. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि जब बच्ची की मां रविवार रात काम से घर लौटीं तब उसे घटना का पता चला. जख्मी हालत में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version