नयी दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को जम्मू में तीन पुलिसकर्मियों की क्रूर हत्या का हवाला देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच होनेवाली बैठक को रद्द कर दिया है. भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी के नाम पर डाक टिकटजारीकर भारतके साथ विश्वासघात किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के इस तरह के नापाक हरकतों को ध्यान में रखते हुए उसके साथ बातचीत अर्थहीन होगी. कुमार ने कहा, बदली हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए न्यू यॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच कोई बैठक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ताजा हरकतों केबाद वार्ता के प्रस्ताव के पीछे पाकिस्तान के बुरे एजेंडे का खुलासा हुआ है और पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा कुछ महीनों में ही दुनिया को सामने आ गया है.
कुमार ने कहा कि पाकिस्तानके प्रधानमंत्री इमरान खान आैर विदेश मंत्री के खतों की भावना को देखते हुए इस मुलाकात का फैसला लिया गया था.उन्होंने खत में आतंक पर भी चर्चा की बात कही थी. उनकी वार्ता की बात के पीछे उनके नापाक इरादे हैं, इसका खुलासा हो चुका है. ऐसे समय पर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बातचीत अर्थहीन है. भारत ने कश्मीर में सुरक्षाबलों की हत्या को लेकर पाकिस्तान से नाराजगी जाहिर की है.
रवीश कुमार ने गुरुवार को ही संवाददाताओं से बातचीत में इस बात की पुष्टि की थी कि न्यू याॅर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच बैठक होगी. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा था कि इससे पाकिस्तान के लिए हमारी नीति में किसी तरह के बदलाव का कोई संकेत नहीं मिलता. उन्होंने कहा था कि बैठक पाकिस्तान के अनुरोध पर आयोजित किया जा रहा था.