कोई व्यक्ति जानबूझकर बलात्कार नहीं करता है, धोखे से हो जाता है: रामसेवक
नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर के बाद अब छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक ने रेप पर विवादित बयान दिया है. रामसेवक ने कहा है कि कोई व्यक्ति जानबूझकर रेप नहीं करता है, बल्कि रेप धोखे से हो जाता है. रामसेवक के इस बयान का विरोध हो रहा है और एनएसयूआई ने तो प्रदर्शन […]
नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर के बाद अब छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक ने रेप पर विवादित बयान दिया है. रामसेवक ने कहा है कि कोई व्यक्ति जानबूझकर रेप नहीं करता है, बल्कि रेप धोखे से हो जाता है.
रामसेवक के इस बयान का विरोध हो रहा है और एनएसयूआई ने तो प्रदर्शन कर उनका पुतला भी फूंका है. इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह कह दिया था कि उत्तर प्रदेश में अगर लगाता बलात्कार हो रहे हैं, तो इसके लिए वहां की सरकार जिम्मेदार नहीं है. कोई कह कर तो नहीं जाता कि वह बलात्कार करने जा रहा है. इसलिए ऐसी घटनाओं को रोकना मुश्किल है.