इमरान के बयान पर कांग्रेस तल्ख, बोली- ISI के मुखौटे का PM Modi के बारे में अपशब्द बर्दाश्त नहीं

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत सरकार के बारे में दिये बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि इमरान वहां की सेना और आईएसआई के मुखौटा हैं तथा उन्हें भारत की सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘अपशब्द’ कहने का कोई अधिकार नहीं है. पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 8:53 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत सरकार के बारे में दिये बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि इमरान वहां की सेना और आईएसआई के मुखौटा हैं तथा उन्हें भारत की सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘अपशब्द’ कहने का कोई अधिकार नहीं है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में हम सिर्फ यही कहेंगे कि सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले, जिसमें एक हजार छेद हैं.

इसे भी पढ़ें : भारत ने बातचीत की पेशकश ठुकराई तो बिफरे इमरान खान, गुस्से में किया ट्‌वीट, PM मोदी पर साधा निशाना

सुरजेवाला ने कहा कि जो आतंकवाद का जन्मदाता हैं, उस पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोले. यह हमें कभी स्वीकार नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां हमेशा शांति और भाईचारा पनपा है, जबकि पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. वहां की सरकार और इमरान खान सेना एवं आईएसआई का मुखौटा है. इमरान कश्मीर की राग अलाप रहे हैं. हम उनकी बात को खारिज करते हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री खान ने एक ट्वीट में कहा कि शांति वार्ता फिर से शुरू किये जाने के लिए मेरे आह्वान पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक रूख से निराश हूं. भारत द्वारा विदेश मंत्री स्तर की बैठक रद्द किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि, मैंने अपने पूरे जीवन में देखा है कि छोटे लोग बड़े पदों पर आसीन रहे हैं और उनके पास बड़ी तस्वीर देने का दृष्टिकोण नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version