रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में टॉपर छात्रा से गैंगरेप के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को पुलिस ने सूबे के ही महेंद्रगढ़ जिले से दबोचा है.
पुलिस ने इन्हें शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया था, लेकिन रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी थी. इसी एसआईटी ने आरोपी पंकज और मनीष को गिरफ्तार किया. यहां चर्चा कर दें कि घटना का मास्टरमाइंड नीशू पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस शर्मनाक घटना को 12 सितंबर को अंजाम दिया गया था.
निशू के अलावा इस केस में दो अन्य आरोपियों डॉक्टर संजीव और ट्यूबवेल मालिक दीन दयाल को भी पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दुष्कर्म की साजिश आरोपी निशू ने ही रची थी.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी.एस.संधु ने कहा कि मनीष और थलसेना के जवान पंकज की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में शामिल सभी प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. संधु ने बताया, ‘‘इस मामले में फरार चल रहे दोनों प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.” इससे पहले, मुख्य आरोपी निशु और दो अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है.
रेवाड़ी सामूहिक बलात्कार कांड पर देश भर में आक्रोश है. इस घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगा है. उनका आरोप है कि खट्टर की सरकार हरियाणा की बेटियों की हिफाजत में नाकाम रही है.
कैसे दिया गया घटना को अंजाम
आरोपियों ने पीड़ित लड़की को नशे का इंजेक्शन दिया और उसके साथ बर्बरतापूर्वक घटना को अंजाम दिया. करीब दर्जनभर लोगों ने 8 घंटे तक टॉपर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि, एफआईआर में अभी सिर्फ तीन आरोपियों का नाम ही दर्ज किया गया है.