पुलवामा में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के त्राल इलाके में मुठभेड़ की जगह से अज्ञात आतंकवादी का शव बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादी और उसके संगठन की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 4:12 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के त्राल इलाके में मुठभेड़ की जगह से अज्ञात आतंकवादी का शव बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादी और उसके संगठन की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

सुरक्षा बलों ने रविवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के त्राल के अरीबल इलाके में डार गनी गुंड गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में स्थानीय लोग आतंकियों को बचाने के लिए सेना पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है.

इस तलाशी अभियान में पुलवामा के लस्सीपोरा, अलाईपोरा, हजदारपोरा समेत कई गांवों की सख्त घेराबंदी की गयी. सर्च ऑपरेशन के लिए करीब सात सौ जवानों को तैनात किया गया. सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक-एक घर की तलाशी ली. घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान दक्षिण कश्मीर के शेरमाल क्षेत्र में युवाओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हो गयी. इस झड़प में छह लोगों के घायल होने की सूचना है. इधर, पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा घेरे गये सभी गांवों में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर भी पाबंदी लगायी गयी.

इससे पहले शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार सेक्टर में घुसपैठ के दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ से पहले सीमा पार से पाक रेंजरों ने आतंकी घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर का उल्लंघन भी किया. जानकारी के अनुसार, टंगधार सेक्टर में एलओसी से सटे इलाके में स्थित सेना की ईगल पोस्ट के करीब शनिवार को सेना की 20 जाट के जवानों ने संदिग्ध हरकत देखी. उन्होंने पाया कि आतंकियों का दल घुसपैठ कर ईगल पोस्ट के करीब पहुंचा हुआ है. सेना के जवानों ने आतंकियों को ललकारा. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.

सैन्य सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ से पूर्व करीब पौने दो बजे एलओसी के उस पार स्थित जियारत पोस्ट से पाकिस्तानी सेना की 643 मुजाहिदीन बटालियन द्वारा भारतीय सेना की ब्लाॅक पोस्ट को निशाना बनाया गया. छोटे हथियारों से करीब 20 मिनट तक फायरिंग की गई, लेकिन इस तरफ से कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं की गयी. माना जा रहा है कि 21 जाट के इलाके में स्थित ब्लाॅक पोस्ट के करीब फायरिंग कर पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को कवर फायर दिया. जोकि इस पार दाखिल होने में कामयाब रहे, लेकिन ईगल पोस्ट के करीब उनका टकराव सेना की 20 जाट के मुस्तैद जवानो के साथ हुआ. इस बीच सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है और बड़े पैमाने पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version