रंजीत कुमार नियुक्त किए गए सॉलिसिटर जनरल
नयी दिल्ली: संवैधानिक कानूनों के विशेषज्ञ माने जाने वाले उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार को आज सॉलिसिटर जनरल (एसजी) नियुक्त किया गया. कानून मंत्रालय ने आज कुमार की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की. कुमार कई मुकदमों में गुजरात सरकार की पैरवी कर चुके हैं. मंत्रालय ने वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह, तुषार मेहता, एल […]
नयी दिल्ली: संवैधानिक कानूनों के विशेषज्ञ माने जाने वाले उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार को आज सॉलिसिटर जनरल (एसजी) नियुक्त किया गया. कानून मंत्रालय ने आज कुमार की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की. कुमार कई मुकदमों में गुजरात सरकार की पैरवी कर चुके हैं. मंत्रालय ने वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह, तुषार मेहता, एल नागेश्वर राव, पी एस पटवालिया, नीरज किशन कौल और पी एस नरसिम्हा को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त करने की अधिसूचना भी जारी की.
इसी के साथ नरेंद्र मोदी सरकार ने उन कानून अधिकारियों की पहली नियुक्ति की है जो अदालतों में उसका पक्ष रखेंगे. बहरहाल, केंद्र सरकार के वरिष्ठतम विधि अधिकारी अटॉर्नी जनरल (एजी) की नियुक्ति के बाबत अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है. वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने इस प्रतिष्ठित पद के लिए अपनी सहमति दी है. कौल दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व अतिरिक्त न्यायाधीश हैं. उन्होंने सितंबर 2009 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राव संप्रग 2 शासनकाल के दौरान एएसजी रह चुके हैं.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 4 जून को एसजी और एएसजी के पद पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों के नाम को मंजूरी दी थी. सूत्रों ने कहा कि आने वाले दिनों में और विधि अधिकारियों की नियुक्ति की जा सकती है.पिछले हफ्ते जी ई वाहनवती और मोहन परासरन ने क्रमश: एजी और एसजी के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसी परंपरा रही है कि सरकार में बदलाव के साथ ही विधि अधिकारी भी अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं. पिछली संप्रग-2 सरकार ने 12 एएसजी नियुक्त किए थे.