सपा नेता ने करायी मेरे पति की हत्याः गीता पंडित
ग्रेटर नोएडा :भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय पंडित की हत्या के बाद उनकी पत्नी गीता पंड़ित ने चौकानेवाले खुलासे किये हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, मेरे पति को लोकसभा चुनाव के दौरान से ही लगातार धमकियां मिल रही थी. हमने इसकी लिखिलत में […]
ग्रेटर नोएडा :भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय पंडित की हत्या के बाद उनकी पत्नी गीता पंड़ित ने चौकानेवाले खुलासे किये हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता पर हत्या का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, मेरे पति को लोकसभा चुनाव के दौरान से ही लगातार धमकियां मिल रही थी. हमने इसकी लिखिलत में शिकायत दर्ज करवायी थी लेकिन पुलिस ने हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. हमें धमकी देने वाले हमेशा कहते थे कि डॉक्टर साहब के लिए (बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा) प्रचार मत करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. ये धमकियां जेल में बंद कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना और एसपी प्रत्याशी नरेंद्र भाटी की तरफ आती थीं. इतना ही नहीं हमें एक बार विक्रम ठेकेदार ने भी धमकी दी थी.
पंडित की चार हमलावरों ने बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी थी जिसके बाद उनके समर्थकों ने दादरी पुलिस थाने के समीप 16 वाहनों को आग लगा दी थी और पुलिस के एक दल पर पथराव किया था. भीड को काबू करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पडीं. दोनों पक्षों के बीच बीती देर रात तक संघर्ष जारी था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को बाधित कर दिया.
जिला मजिस्ट्रेट ए वी राजामौली ने बताया, ‘‘ इलाके में पीएसी को तैनात किया गया है. प्रभावित इलाके की घेराबंदी की गयी है. धारा 144 लगा दी गयी है. असामाजिक तत्वों को कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है तथा हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’’
पुलिस ने बताया, ‘‘ हमने पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है. पीडित के परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं.’’ भाजपा सांसद महेश शर्मा ने हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि शहर में जंगल राज है क्योंकि पुलिस बढते अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. भाजपा नेता की हत्या ने कानून व्यवस्था की स्थिति को ‘‘बेनकाब’’ कर दिया है.