भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में रेड अलर्ट जारी
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सोमवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और जिला प्रशासन से सतर्कता बनाए रखने की अपील की. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए सोमवार को […]
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सोमवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और जिला प्रशासन से सतर्कता बनाए रखने की अपील की. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए सोमवार को एक बैठक भी बुलाई है.
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है.” प्रवक्ता ने बताया कि बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन से लगातार नजर बनाए रखने को कहा गया है. पंजाब में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई. इसके कारण राज्य प्रशासन बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा करेगी.
प्रवक्ता ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष को त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सक्रिय कर दिया गया है और सेना को भी सतर्क कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘सेना को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है. ” प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन से नदियों के जलग्रहण इलाकों में किसी बचाव अभियान के लिए पर्याप्त नौकाओं का प्रबंध करने को कहा गया है.