कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं, राहुल की बौखलाहट और छटपटाहट साफ नजर आ रही है : जावड़ेकर

जयपुर : केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘दिशाहीन नेता’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि ‘कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और सत्ता से बाहर रहने के कारण उसकी बौखलाहट और छटपटाहट साफ नजर आ रही है.’ यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 3:18 PM

जयपुर : केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘दिशाहीन नेता’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि ‘कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और सत्ता से बाहर रहने के कारण उसकी बौखलाहट और छटपटाहट साफ नजर आ रही है.’ यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी दिशाहीन नेता हैं . केवल आरोप से ही कोई भ्रष्ट नहीं हो जाता. गांधी के पास अपने आरोपों के पक्ष में कोई तथ्य या साक्ष्य नहीं है.” उन्होंने कहा कि जब 2014 में कोयला घोटाले को लेकर (पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर) आरोप लगे थे तो साक्ष्य और सबूत भी थे.

वहीं जावडेकर ने उच्च शिक्षा मानव संसाधन सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से कहा कि पिछले साढे़ चार साल में ना मंत्री पर और ना ही सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगा है इसलिये जानबूझ कर कांग्रेस और राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस में छटपटाहट साफ दिखती है. वर्ष 2014 में सत्ता से बाहर हो गये और अब दूर दूर तक सत्ता में वापसी के कोई आसार भी नहीं दिख रहे हैं इसलिये एक नई रणनीति के तहत वे झूठ बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राफेल पर राहुल और कांग्रेस के झूठ को सब लोग समझते हैं. जावडेकर ने कहा कि उनको किसी ने सलाह दी होगी कि हजार बार झूठ बोलो तो वह सच होगा….. लेकिन ऐसा नहीं होता है. झूठ कितनी भी बार बोलो, वह सच नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि राफेल दो सरकारों के बीच का समझौता है, ‘इसमें कोई बिचौलिया नहीं है और यही कांग्रेस का दर्द है क्योंकि उसके तो लगभग हर सौदे में कोई न कोई बिचौलिया होता था.’ केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि तलाशने पर भी कोई मुद्दा नहीं मिलने के बाद कांग्रेस अब अफवाहों व झूठ पर आधारित प्रचार पर उतर आई है.

Next Article

Exit mobile version