23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान में घायल होने के तीन दिन बाद नौसेना के कमांडर अभिलाष टॉमी को सुरक्षित बचाया गया

नयी दिल्ली/कोच्चि : भारतीय नौसेना के कीर्ति चक्र से सम्मानित कमांडर अभिलाष टॉमी को कई देशों के सम्मिलित अभियान में सोमवार को दक्षिणी हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के नजदीक से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दुनिया की यात्रा पर अकेले निकले टॉमी की नाव एक शक्तिशाली तूफान में फंस गयी थी जिससे उनकी पीठ में […]

नयी दिल्ली/कोच्चि : भारतीय नौसेना के कीर्ति चक्र से सम्मानित कमांडर अभिलाष टॉमी को कई देशों के सम्मिलित अभियान में सोमवार को दक्षिणी हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के नजदीक से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दुनिया की यात्रा पर अकेले निकले टॉमी की नाव एक शक्तिशाली तूफान में फंस गयी थी जिससे उनकी पीठ में गंभीर रूप से चोट लग गयी थी.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कमांडर होश में हैं और ठीक हैं. गोल्डन ग्लोब में हिस्सा लेने के दौरान समुद्र में तेज लहरें उठने से टॉमी (39) की नाव का मस्तूल टूट गया था जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अधिकारियों ने बताया कि उनकी नाव तीन दिनों तक समुद्र में फंसी रही जिसके बाद फ्रांस की मछली पकड़नेवाली नौका ओसिरिस ने उन्हें बचाया. गोल्डन ग्लोब समुद्री मार्ग से पूरी दुनिया का चक्कर काटनेवाली रेस है, जिसमें प्रतिभागी अपनी नाव पर अकेले होते हैं. टॉमी की नाव पर्थ से 1,900 समुद्री मील की दूरी पर तूफान की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. करीब 15 मीटर ऊंची लहरों ने उनकी नाव थोरिया को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि टॉमी समुद्र में अपनी दुर्घटनाग्रस्त नाव पर गंभीर चोट के साथ जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. इस बचाव मिशन की देखरेख में ‘ऑस्ट्रेलिया रेस्क्यू कॉर्डिनेशन सेंटर’ सहित कई अन्य एजेंसियां ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग और भारतीय नौसेना की सहायता से कर रही थीं. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना ने बचाव मिशन के लिए अपना पी-8आई विमान तैनात कर रखा था. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, टॉमी को ऑस्ट्रेलियाई फ्रिगेट पर स्थानांतरित किया जायेगा.’ उन्होंने कहा कि भारत की नौसना के पी 81 निगरानी और टोही विमान के सहयोग से फ्रांस की नौका भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे थोरिया के नजदीक पहुंची और छोटी नौका के सहारे बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

सीतारमण ने ट्वीट किया, यह जान कर काफी राहत मिली कि नौसेना के अधिकारी अभिलाष टॉमी को फ्रांस के मछली पकड़नेवाले पोत ने बचा लिया है. वह होश में हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है. पोत शाम तक उन्हें नजदीक के द्वीप पर ले जायेगा. आईएनएस सतपुड़ा उपचार के लिए उन्हें मॉरिशस लेकर जायेगा. टॉमी ने रविवार को फ्रांस में रेस के आयोजकों से संदेश के माध्यम से संपर्क किया और मदद का आग्रह किया क्योंकि वह चल-फिर नहीं पा रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में बचाव अधिकारी फिल गाडेन के मुताबिक टॉमी का पीठ बुरी तरह जख्मी हो गया था. केरल में टॉमी के परिवार ने बचाव के बाद राहत की सांस ली है.

टॉमी के पिता और नौसेना से सेवानिवृत्त वीसी टॉमी ने कोच्चि के नजदीक उदयमपेरूर में संवाददाताओं से कहा, भगवान से प्रार्थना कीजिए। मैं काफी खुश हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि उनका बेटा वापसी करेगा. उन्होंने कहा, वह शारीरिक रूप से कमजोर हो सकता है, लेकिन वह मानसिक रूप से मजबूत है. वह लौटेगा. मुझे उसमें पूरा विश्वास है. परिवार उनसे मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें