येचुरी ने की इस्तीफे की पेशकश, करात पर दबाव
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन से आहत सीताराम येचुरी ने एक बार फिर शनिवार को माकपा पोलित ब्यूरो से त्याग पत्र देने की पेशकश की. येचुरी की पेशकश को माकपा की बंगाल लॉबी द्वारा पार्टी महासचिव प्रकाश करात पर दबाव बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन से आहत सीताराम येचुरी ने एक बार फिर शनिवार को माकपा पोलित ब्यूरो से त्याग पत्र देने की पेशकश की. येचुरी की पेशकश को माकपा की बंगाल लॉबी द्वारा पार्टी महासचिव प्रकाश करात पर दबाव बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
येचुरी को पार्टी में प्रो बंगाल नेता के रूप में देखा जाता है. बंगाल के दो बड़े नेता बिमान बोस और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य पार्टी की दुर्दशा के लिए पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं.