13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल सहित उत्तर भारत में बारिश से भारी तबाही, 13 मरे, इन आठ राज्यों में चेतावनी

नेशनल कंटेंट सेलनयी दिल्ली : लगातार बारिश से उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में सोमवार को अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा में बारिश जनित घटनाओं में कम-से-कम 13 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, अलग-अलग जगहों से बारिश में फंसे 50 लोगों का रेस्क्यू किया गया. […]

नेशनल कंटेंट सेल
नयी दिल्ली : लगातार बारिश से उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में सोमवार को अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा में बारिश जनित घटनाओं में कम-से-कम 13 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, अलग-अलग जगहों से बारिश में फंसे 50 लोगों का रेस्क्यू किया गया. भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. पंजाब में मंगलवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिये गये हैं. जम्मू-कश्मीर के डोडा और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर स्कूल बंद रहे. भारी बारिश के चलते भू-स्खलन की घटनाएं हुईं जिनके कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने के मार्ग बाधित हुए और चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई. वहीं, भारी बारिश के बाद जलजमाव होने से राष्ट्रीय राजधानी में भी यातायात प्रभावित हुआ.

बह गये दो ट्रक दो कारें, एक बस और एक बाइक

ब्यास नदी में आयी बाढ़ से कुल्लू ट्रक यूनियन में खड़े दो ट्रक, दो कारें व एक बाइक बह गयी. वहीं, मनाली वॉल्वो बस स्टैंड का हिस्सा नदी में बहने से किनारे पर खड़ी बस भी चपेट में आ गयी. देखते ही देखते पर्यटक बस ब्यास की लहरों में बह गयी. वामतट में भू-स्खलन से कुल्लू-मनाली एनएच पर आवाजाही ठप हो गयी है. मनाली का शेष जगहों से संपर्क कट गया है. उत्तर भारत की कई नदियां उफान पर हैं.

-126 सड़कें प्रभावित हुई हैं भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश में

-45 सड़कें अवरुद्ध हो गये हैं उत्तराखंड में

-270 किमी लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

-29 लोगों को बचाया गया जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से

-21 लोगों को हेलीकॉप्टर से बचाया गया हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में

पोंग बांध खोला गया

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने पंजाब को बाढ़ की चेतावनी दी है. लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ जाने के कारण पोंग बांध के फाटक खोल दिये गये हैं.

आठ राज्यों में बारिश की चेतावनी
अरुणाचल, असम, मेघालय, उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व हिमाचल में छिटपुट जगहों पर बारिश की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें