शिमला : जनजातीय बहुल किन्नौर जिले में एक कार के सड़क पर फिसल जाने और एक पहाड़ी से नीचे गिर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है.
जिले के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात में बारिश के बीच एक कार के सड़क से फिसलने और पहाड़ी से नीचे गिर जाने के कारण पांगी गांव निवासी देवेश और राजवीर की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इलाके में हुई बारिश के कारण गांव में सड़क फिसलन भरी हो गयी है.
भारी बारिश से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में बरसात से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है. सोमवार को कुल्लू जिले में चार लोगों की जबकि कांगड़ा और ऊना जिलों में एक-एक लोगों की मौत हो गयी.