16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए रखना भाजपा की ”क्रूर और अमानवीय राजनीति”: शिवसेना

मुंबई : शिवसेना ने मंगलवार को अपनी सहयोगी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाए रखना भाजपा की ‘क्रूर और अमानवीय राजनीति’ है. शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में सत्ता गंवाने के बारे में सोचकर डरी हुई है. शिवसेना ने दावा किया कि […]

मुंबई : शिवसेना ने मंगलवार को अपनी सहयोगी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाए रखना भाजपा की ‘क्रूर और अमानवीय राजनीति’ है. शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में सत्ता गंवाने के बारे में सोचकर डरी हुई है. शिवसेना ने दावा किया कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में तटीय राज्य गोवा में ‘अराजकता’ फैली हुई है.

भाजपा इस समस्या से जूझ रही है कि पर्रिकर की जगह किसे लाया जाए क्योंकि पार्टी के पास कोई भी ‘उपयुक्त’ चेहरा नहीं है। गोवा के 62 वर्षीय मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर दिल्ली के एम्स में अग्न्याशय की बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में दावा किया, ‘ पर्रिकर गोवा में नहीं हैं. वह दिल्ली के अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में राज्य प्रशासन की स्थिति डांवाडोल हो गई है.” संपादकीय में कहा गया है कि पर्रिकर को मुख्यमंत्री के पद पर बरकरार रखना न केवल गोवा के साथ अन्याय है बल्कि पर्रिकर के साथ भी अन्याय है.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना ने दावा किया कि भाजपा पर्रिकर के नाम पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक ऐसे ही समय खींचना चाहती है. ‘सामना’ में कहा गया है, ‘ पर्रिकर के गिरते स्वास्थ्य के लिए तनाव सही नहीं है, लेकिन भाजपा के आलाकमान को यह बात कौन समझाए? वे पर्रिकर के स्वास्थ्य से ज्यादा सत्ता खोने से डरे हुए हैं. उनका इरादा गोवा को भाजपा के जीत के मानचित्र में बरकरार रखने का है.’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा था कि पर्रिकर अपने पद पर बने रहेंगे. वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस यह दावा कर रही है कि भाजपा नीत गोवा की गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस ने विधानसभा में विश्वास मत की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें