राफेल सौदे पर भाजपा का पलटवार, कहा – कांग्रेस को कमीशन खाने को नहीं मिला, इसलिए छटपटा रही
नयी दिल्ली : राफेल विमान सौदे में कांग्रेस के तीखे हमलों का सामना कर रही भाजपा ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस सौदे में विपक्षी पार्टी को कमीशन खाने को नहीं मिला, इसीलिए वह छटपटा रही है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि 2016 में राफेल […]
नयी दिल्ली : राफेल विमान सौदे में कांग्रेस के तीखे हमलों का सामना कर रही भाजपा ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस सौदे में विपक्षी पार्टी को कमीशन खाने को नहीं मिला, इसीलिए वह छटपटा रही है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि 2016 में राफेल सौदे के कागजात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा राबर्ट वाड्रा के कथित मित्र संजय भंडारी के घर से छापे के दौरान मिले थे. पात्रा ने सवाल किया कि ये संवेदनशील कागज वहां तक कैसे पहुंचे? राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, देश को लूटनेवाले, देश में डाका डालनेवाले और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करनेवाले आज प्रधानमंत्री पर सवाल कर रहे हैं. पात्रा ने आरोप लगाया, राफेल विमान खरीद में कांग्रेस पार्टी को कमीशन खाने को नहीं मिला इसीलिए कांग्रेस पार्टी छटपटा रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भंडारी को वाड्रा के लिए 8 लाख रुपये की यात्रा टिकटों के लिए दो मेल भेजेगये थे जिसमें पहला मेल 7 अगस्त 2012 और दूसरा मेल 13 अगस्त का था. पात्रा ने दावा किया कि संजय भंडारी के ट्रेवेल एजेंट ने उस समय रॉबर्ट वाड्रा के लिए टिकट बुक किया जब एक सौदे पर बातचीत चल रही थी जिससे एचएएल को हटाया गया था. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रोजेक्टर पर इन टिकटों की प्रतियां भी दिखायी और विदेश में राबर्ट वाड्रा के कथित फ्लैट के चित्र भी प्रदर्शित किये. उल्लेखनीय है कि वाड्रा इन आरोपों को लगातार खारिज करते रहे हैं. पात्रा ने दावा किया कि संजय भंडारी द्वारा राबर्ट वाड्रा के लिए लंदन में 19 करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदा गया.