पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को उत्तरी दिनाजपुर में झड़प की जांच कराने के आदेश

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में हुई हिंसक झड़प में दो छात्रों की मौत की घटना के संदर्भ में राज्य के मुख्य सचिव को जांच कराने का निर्देश दिया. एनसीपीसीआर के सदस्य यशवंत जैन ने मंगलवार को इस घटना पर ‘गंभीर चिंता’ प्रकट की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 10:05 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में हुई हिंसक झड़प में दो छात्रों की मौत की घटना के संदर्भ में राज्य के मुख्य सचिव को जांच कराने का निर्देश दिया.

एनसीपीसीआर के सदस्य यशवंत जैन ने मंगलवार को इस घटना पर ‘गंभीर चिंता’ प्रकट की और सवाल किया कि क्या प्रशासन की ओर से हिंसा की मंजूरी मिली थी?

गौरतलब है कि उत्तरी दिनाजपुर के एक स्कूल में नवनियुक्त उर्दू शिक्षकों के प्रवेश को लेकर भीड़ और पुलिस में झड़प हो गयी थी, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गयी थी.

स्कूल के छात्रों का कहना था कि उन्हें विज्ञान एवं अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों की जरूरत है. बाद में इस मामले ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया.

Next Article

Exit mobile version