चुनावी मौसम: नैया पार लगाने को भगवान की शरण में पहुंचीं राजनीतिक पार्टियां
नेशनल कंटेंट सेल -भाजपा के राम, शिव कांग्रेस के व सपा के विष्णु देश में चुनाव भी कैसे-कैसे खेल करवाता है, किसी को शिवभक्त तो कोई भगवान विष्णु की शरण में ले जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपनाया, तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने […]
नेशनल कंटेंट सेल
-भाजपा के राम, शिव कांग्रेस के व सपा के विष्णु
देश में चुनाव भी कैसे-कैसे खेल करवाता है, किसी को शिवभक्त तो कोई भगवान विष्णु की शरण में ले जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपनाया, तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी हिंदुत्व का राग गाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने भगवान विष्णु की शरण ली है. भाजपा के राम मंदिर बनाने की घोषणा से दस कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने इटावा के नजदीक 2000 एकड़ में विष्णु के नाम पर शहर बनाने की बात कही है. इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि राम और कृष्ण तो विष्णु के अवतार हैं. अब भाजपा के लोग हमारा इस काम में साथ दें. हम तो विष्णु की शरण में चले गये.
राहुल जनेऊधारी हिंदू के रूप में सामने आये और पिछले महीने भोले बाबा के दर्शन करने को कैलाश की तीर्थयात्रा पर चले गये. अपनी तीर्थ यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा था कि ‘शिव ही ब्रह्मांड’ हैं और कैलाश जिसे बुलाता है वही जाता है. 17 सितंबर को राहुल जब भोपाल पहुंचे तो शहर में राहुल गांधी के शिवभक्त वाले पोस्टर लगाये गये थे.
केरल में सीपीआइ (एम) की राज्य इकाई ने जुलाई महीने में रामायण महीना की शुरुआत करने की घोषणा की. केरल में पारंपरिक रूप से मलयालम महीना कारकीडकम मनाया जाता है जो जुलाई में शुरू होता है. इस दौरान ज्यादातर हिंदू घरों में भगवान राम की पौराणिक कथाएं सुनायी जाती हैं.
राम का सियासी इस्तेमाल कर रही कांग्रेस : भाजपा
मध्यप्रदेश में सत्ता का वनवास को खत्म करने लिए कांग्रेस भगवान राम का सहारा ले रही है. कांग्रेस ने ‘राम वन गमन पथ यात्रा’ शुरू करने की योजना बनायी है. यात्रा चित्रकूट से से शुरू होकर 35 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. इसपर, भाजपा ने कांग्रेस पर राम का सियासी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2007 में प्रदेश में राम वन गमन पथ विकसित करने की योजना बनायी थी, लेकिन यह योजना फाइलों में ही सिमटकर रह गयी.
कांग्रेस ने छग के मंदिरों की सूची मंगायी
कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी से छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिरों की लिस्ट मंगवायी है जिससे की जातीय समीकरणों को साधा जा सके. राहुल गुजरात-कर्नाटक की तरह छत्तीसगढ़ के भी कई मंदिरों में दर्शन करने जायेंगे.
कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की तर्ज पर बनेगा विष्णु मंदिर : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में सत्ता में वापस आने पर भगवान विष्णु के नाम पर शहर बनाने की घोषणा तो की ही, साथ ही उन्होंने उस शहर में कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की तर्ज पर एक विष्णु मंदिर बनवाने की भी घोषणा की है.