कांग्रेस ने महिला वोटरों को लुभाने के लिए चली यह चाल

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने अब महिलाओं को अपने पक्ष में लामबंद करने की योजना बनायी है. इसके लिए वह देश भर में ‘महिला अधिकार यात्रा’ निकालने साथ ‘महिला चौपाल’ का भी आयोजन करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वीकृत योजना के तहत पार्टी की महिला इकाई अखिल भारतीय महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 11:37 AM

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने अब महिलाओं को अपने पक्ष में लामबंद करने की योजना बनायी है. इसके लिए वह देश भर में ‘महिला अधिकार यात्रा’ निकालने साथ ‘महिला चौपाल’ का भी आयोजन करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वीकृत योजना के तहत पार्टी की महिला इकाई अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने पूरे देश में यात्रा निकालने, चौपाल का आयोजन करने और कई जगहों पर ‘नाइट मार्च’ निकालने का भी कार्यक्रम तय किया है.

इन कार्यक्रमों के जरिये महिलाओं को अपने साथ जोड़ने के प्रयास के साथ महिला कांग्रेस महिलाओं से उनके मुद्दों को जानने की भी कोशिश करेगी, ताकि उनके कुछ अहम मुद्दों और इनके समाधान को कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में जगह दी जा सके.

विभिन्न मुद्दों पर महिलाओं की राय जानने के लिए महिला कांग्रेस एक ‘वायस ऐप्प’ भी विकसित कर रही है.

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष चाहते हैं कि हमारी चुनावी प्रक्रिया, घोषणापत्र तैयार करने और देश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को चिह्नित करने में महिलाओं की पूरी भागीदारी हो. इसीलिए हम महिला अधिकार यात्रा निकालने जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम महिला चौपाल भी आयोजित करेंगे, जहां महिलाओं से विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया जायेगा और उनकी राय भी ली जायेगी. महिलाओं की राय की झलक हमारे घोषणापत्र में भी दिखेगी.’

सुष्मिता ने कहा कि वह जल्द ही हरियाणा से इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी. फिर राजस्थान और दूसरे राज्यों में भी वह ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी.

Next Article

Exit mobile version