बोले बाबा रामदेव- नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता…
नयी दिल्ली : योगगुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि मैं एक अराजनीतिक शख्स हूं और किसी भी सीमा से नहीं बंधा हूं. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करेंगे तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं राजनीतिक रूप से सर्वदलीय और […]
नयी दिल्ली : योगगुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि मैं एक अराजनीतिक शख्स हूं और किसी भी सीमा से नहीं बंधा हूं. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करेंगे तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं राजनीतिक रूप से सर्वदलीय और निर्दलीय व्यक्ति हूं. इसलिए मैं किसी भी तरह के रातनीतिक बंधन से नहीं बंधा हुआ हूं. मेरे लिए भारत माता मेरी आराध्य है. मेरा कर्म ही मेरा धर्म है.
आगे मीडिया से बात करते हुए देश के रातनीतिक हालात पर बाबा रामदेव ने कहा कि इस वक्त विरोधी एकजुट होने के प्रयास में लगे हुए हैं. महागंठबंधन की बातें की जा रही है. अब ये कितना जमीन पर उतर पाएगा, ये तो वक्त के साथ पता चलेगा. लेकिन मैं एक बात कहना चाहूंगा कि इस वक्त नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. कोई नेतृत्व किसी के पास नजर नहीं आ रहा जो मोदी का मुकाबला कर सके.
बाबा रामदेव ने कहा कि देश में जातीय व वर्ग संघर्ष को पैदा किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों में भी बहुत कुछ ऐसा चल रहा है जो नहीं होना चाहिए. राजनीतिक पार्टियों ने बोलने की मर्यादा खो दी है. यह शर्म की बात है. कोई किसी को चोर तो किसी को महाचोर कहा जा रहा है. एक दूसरे के बारे में ओछी बातें की जा रही है.
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप भाजपा के लिए वोट मांगेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि अभी काफी वक्त है. बात ये भी है कि मैं किसी पार्टी का प्रचारक तो हूं नहीं…