राफेल डील : राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, चोरी से रोकने वाले अधिकारी पर कार्रवाई हुई

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर हमला बोला और दावा किया कि ‘चोरी से रोकने वाले’ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गयी. गांधी ने एक अखबार की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘ मोदी-अंबानी का देखो खेल , एचएएल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 2:51 PM


नयी दिल्ली :
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर हमला बोला और दावा किया कि ‘चोरी से रोकने वाले’ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गयी. गांधी ने एक अखबार की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘ मोदी-अंबानी का देखो खेल , एचएएल से छीन लिया राफेल. धन्नासेठों की कैसी भक्ति , घटा दिया सेना की शक्ति.

अयोध्या LIVE: SC ने कहा- मस्जिद में नमाज का मामला संविधान पीठ को नहीं जाएगा

जिस अफसर ने चोरी से रोका, ठगों के सरदार ने उसको ठोका.’ उन्होंने कहा, ‘‘पिट्ठुओं को मिली शाबाशी, सेठों ने उड़ती चिड़िया फांसी. जन-जन में फैल रही है सनसनी, मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी.’ गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक, साल 2016 में राफेल विमान समझौता होने पर रक्षा मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव ने विमानों की कीमत को लेकर सवाल किया था, यह अधिकारी विमान खरीद के लिए बातचीत करने वाली समिति का हिस्सा था.

Next Article

Exit mobile version