हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के कार्यक्रम में शामिल हुए शाह , जानें क्या बोले
हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखंड में पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम के नये परिसर का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में शाह हवन में भी शामिल हुए और एक बड़ी सभा को संबोधित किया. शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, बाबा रामदेव जी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के […]
हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखंड में पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम के नये परिसर का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में शाह हवन में भी शामिल हुए और एक बड़ी सभा को संबोधित किया. शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, बाबा रामदेव जी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इतनी बारीकी से जो कार्य किया जा रहा है.
उसी का नतीजा है की सीबीएसई की परीक्षा में देश में सर्वप्रथम आचार्यकुलम आया है. अगर हमारी शिक्षा प्रणाली हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं होती है, तो हमारी कितनी भी प्रगति हो जाये इसका कोई मतलब नहीं रह जायेगा.
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को गौरव दिलाने के लिए और हमारी संस्कृति का महिमामंडन करने के लिए पिछले साढ़े चार साल में अथक प्रयास किए हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाह पतंजलि योगपीठ में उनका रात्रि प्रवास है. आचार्यकुलम के पहले परिसर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में किया था.