जानें क्यों हिरासत में लिये गये 12 विदेशी
तिरुवन्नमलई : लिथुआनिया के 12 नागरिकों को पर्वतारोहण(ट्रैकिंग) पर लगे प्रतिबंधित का उल्लंघन करने के मामले में बुधवार को हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि भारत में तीर्थ यात्रा पर आए विदेशी नागरिकों ने रामानास्रमम के पास स्कन्दसरामम से दीपं पहाड़ियों पर चढ़ाई की […]
तिरुवन्नमलई : लिथुआनिया के 12 नागरिकों को पर्वतारोहण(ट्रैकिंग) पर लगे प्रतिबंधित का उल्लंघन करने के मामले में बुधवार को हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि भारत में तीर्थ यात्रा पर आए विदेशी नागरिकों ने रामानास्रमम के पास स्कन्दसरामम से दीपं पहाड़ियों पर चढ़ाई की थी.
उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें हिरासत में ले लिया. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि वे धार्मिक गुफा के दर्शन करने आए थे और उन्हें ट्रैकिंग पर लगे प्रतिबंध की जानकारी नहीं थी. इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.