20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में लश्कर आैर हिजबुल के तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बडगाम जिलों में गुरुवार को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि तीन आतंकवादी मारे गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बडगाम जिलों में गुरुवार को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि तीन आतंकवादी मारे गये.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा, अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि लश्करे तैयबा के कमांडर असिफ मलिक को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले के पनजन में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. मुठभेड़ में मारे गये दोनों आतंकियों का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है. मारे गयेआतंकियों में हिजबुल का कमांडर शिरराज अहमद भट और इरफान अहमद दर शामिल है. उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ चल रही थी. ऐसा ही एक अभियान बडगाम जिले के पनजन में चलाया गया. उस दौरान गांव में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी. मुठभेड़ अभी तक चल रही है.

उन्होंने बताया कि श्रीनगर के नूरबाग में एक खोज अभियान के दौरान गोलीबारी की घटना में मारे गये एक आम नागिरक मोहम्मद सलीम मलिक के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों ने गश्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें