किरण बेदी ने पीएसयू को हुए नुकसान के लिए नेताओं, अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया

पुडुचेरी : पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं सोसायटी द्वारा उठाए गए नुकसान के लिए सरकारी जांच तथा सावधानी की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. पीएसयू को हुए नुकसान के कारणों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा "नुकसान पर नुकसान हुआ और लेखा परीक्षकों द्वारा उठाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 6:13 PM

पुडुचेरी : पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं सोसायटी द्वारा उठाए गए नुकसान के लिए सरकारी जांच तथा सावधानी की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. पीएसयू को हुए नुकसान के कारणों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा "नुकसान पर नुकसान हुआ और लेखा परीक्षकों द्वारा उठाई आपत्तियों का पालन नहीं किया गया."

इससे पहले उन्होंने पीएसयू को दिए अनुदान की गहरी समीक्षा की थी. बुधवार को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बेदी ने कहा, इन उपक्रमों के नेतृत्व "राजनीतिक और नौकरशाही मामलों की स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं.” समीक्षा में पाया गया कि सरकार ने मंजूरी दिए गए अनुदान को जारी करने में संवेदनशीलता नहीं दिखाई.

Next Article

Exit mobile version