265 पूर्व सांसदों को नोटिस, 18 जून तक मकान खाली करने का आदेश

नयी दिल्ली : नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को आवास उपलब्ध कराने के लिए लोकसभा सचिवालय ने करीब 265 पूर्व सांसदों को नोटिस भेजकर 18 जून तक मकान खाली करने को कहा है. कार्रवाई को सामान्य करार देते हुए लोकसभा महासचिव पी श्रीधरन ने कहा, सचिवालय ने सभी पूर्व सांसदों को सूचित कर उनसे 18 जून तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2014 1:02 PM

नयी दिल्ली : नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को आवास उपलब्ध कराने के लिए लोकसभा सचिवालय ने करीब 265 पूर्व सांसदों को नोटिस भेजकर 18 जून तक मकान खाली करने को कहा है. कार्रवाई को सामान्य करार देते हुए लोकसभा महासचिव पी श्रीधरन ने कहा, सचिवालय ने सभी पूर्व सांसदों को सूचित कर उनसे 18 जून तक मकान खाली करने को कहा है. जहां तक पूर्व मंत्रियों का सवाल है, उनसे संपदा निदेशालय ने 26 जून तक अपने बंगले सौंप देने को कहा है.

सोलहवीं लोकसभा में नवनियुक्त मंत्रियों सहित करीब 320 नए सांसद हैं, जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी में आवास उपलब्ध कराया जाना है. संपदा निदेशालय जहां मंत्रियों को बंगले उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार है, वहीं लोकसभा हाउसिंग कमेटी नए सांसदों को मकान आवंटित करेगी. लोकसभा हाउसिंग कमेटी का गठन 11 जून को संसद का पहला सत्र समाप्त होने के बाद अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version