राफेल डील मामला: NCP अध्यक्ष शरद पवार के बयान से नाराज तारिक अनवर ने छोड़ी पार्टी

नयी दिल्ली : राफेल डील पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में दिये गये बयान से नाराज पार्टी के महासचिव सह कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले राकांपा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 10:57 AM

नयी दिल्ली : राफेल डील पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में दिये गये बयान से नाराज पार्टी के महासचिव सह कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले राकांपा ने गुरुवार को कहा कि उसके अध्यक्ष शरद पवार ने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट नहीं दी है. पार्टी की तरफ से यह बयान ऐसे समय आया है जब पवार ने टिप्पणी की है कि लोगों को सौदे में प्रधानमंत्री की मंशा पर ‘‘कोई संदेह नहीं है.’

पूर्व भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोली मारकर हत्या

राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने पार्टी की इस मांग को दोहराया कि केंद्र सरकार लड़ाकू विमानों के दाम का खुलासा करे और इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच हो. यहां चर्चा कर दें कि एक मराठी समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में पवार ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को राफेल सौदे पर मोदी की मंशा पर कोई संदेह है. पवार ने कहा था कि विमान से संबंधित तकनीकी जानकारियां साझा करने की विपक्ष की मांग में ‘‘कोई तुक नहीं है.’ हालांकि उन्होंने कहा था कि विमान के दामों का खुलासा करने में कोई नुकसान नहीं है.

मलिक ने गुरुवार को कहा कि पवार के बयान को लेकर मीडिया में आयी खबरें ‘‘भ्रम फैलाने वालीं और गुमराह करने वालीं’ हैं.

Next Article

Exit mobile version