#BhimaKoregaon : SC ने कहा, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित नहीं, जांच दल गठित करने से इनकार

नयी दिल्ली : भीमा-कोरेगांव मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के मामले में हस्तक्षेप करने और विशेष जांच दल गठित करने से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति खानविलकर ने कहा कि यह गिरफ्तारियां राजनीतिक अहसमति की वजह से नहीं हुई हैं बल्कि पहली नजर में ऐसे साक्ष्य हैं जिनसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 12:26 PM


नयी दिल्ली :
भीमा-कोरेगांव मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के मामले में हस्तक्षेप करने और विशेष जांच दल गठित करने से इनकार कर दिया.

न्यायमूर्ति खानविलकर ने कहा कि यह गिरफ्तारियां राजनीतिक अहसमति की वजह से नहीं हुई हैं बल्कि पहली नजर में ऐसे साक्ष्य हैं जिनसे प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के साथ उनके संबंधों का पता चलता है.

#SabrimalaVerdict केरल के सबरीमाला मंदिर में अब हर आयुवर्ग की महिलाओं को मिलेगा प्रवेश : सुप्रीम कोर्ट

वहीं बहुमत के विपरीत न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में कहा कि पांच आरोपियों की गिरफ्तारी राज्य द्वारा उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है.

गौरतलब है कि पिछले साल 31 दिसंबर को भीमा कोरेगांव में हिंसा हुई थी. यह हिंसा दलितों और सवर्णों के बीच हुई थी. जांच के दौरान पुलिस को कई सबूत मिले जिसमें एक पत्र भी शामिल था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की हत्या का साजिश रचने की जानकारी मिली थी और गिरफ्तार मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का नाम उस मामले से जुड़ा था.

Next Article

Exit mobile version