Loading election data...

शरद यादव ने कहा – 2019 के आमचुनाव में बिना किसी चेहरे के उतरेगा महागठबंधन

रतलाम (मप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार की विदाई तय है और वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के खिलाफ महागठबंधन मैदान में उतरेगा, लेकिन उसका कोई चेहरा नहीं होगा. यादव ने शुक्रवार को यहां से बांसवाड़ा रवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 5:40 PM

रतलाम (मप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार की विदाई तय है और वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के खिलाफ महागठबंधन मैदान में उतरेगा, लेकिन उसका कोई चेहरा नहीं होगा.

यादव ने शुक्रवार को यहां से बांसवाड़ा रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, केंद्र की वर्तमान सरकार की विदाई तय है, क्योंकि देश के हालात काफी विकट हैं. वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के खिलाफ महागठबंधन मैदान में उतरेगा, लेकिन उसका कोई चेहरा नहीं होगा. आरक्षण के संबंध में पूछे गये सवाल को यादव टाल गये. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जनता से जो वादे किये गये थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया है. किसानों को फसल की लागत से डेढ़ गुना मूल्य देने, प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, गंगा साफ करने जैसे और कई अन्य वादे हैं जो पूरे नहीं हुए हैं.

यादव ने कहा कि सरकार को सड़क, पानी ,बिजली ,रोजगार पर ध्यान देना चाहिए, जो नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आधार कार्ड पर सवाल उठाते हुए कहा वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव किसान, लोकशाही, रोजगार, राफेल आदि मुद्दे पर लड़ा जायेगा. राज्यों में महागठबंधन को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर यादव ने कहा राज्यों की स्थिति अलग होती है. आमचुनाव में प्रधानमंत्री पद के चेहरे संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव बिना किसी चेहरे के लड़ा जायेगा. चुनाव बाद सब मिलकर चेहरा तय कर लेंगे.

Next Article

Exit mobile version