नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सेंडबर्ग इस महीने के आखिर में भारत की अपनी पहली यात्र पर आएंगी. उनकी यह यात्रा भारतीय एसएमई बाजार में उपलब्ध अवसरों को लाभ उठाने पर केंद्रित रहेगी. शेरिल जून के आखिर में भारत में रहेंगी. वह हैदराबाद में लघु एवं मझौले उप्रकम चलाने वाले उद्यमियों से मिलेंगी जबकि उसके बाद यहां राष्ट्रीय राजधानी में एक मीडिया कार्य्रकम में भाग लेंगी.
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, वे इस महीने के आखिर में भारत आ रही हैं लेकिन हम अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. उल्लेखनीय है कि भारत फेसबुक के लिए अमेरिका से बाहर का सबसे बडा बाजार है. इसके 10 करोड से अधिक उपयोक्ता हैं. कंपनी अपनी विज्ञापन आय बढाने के नये विकल्प तलाश रही है.