राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलीं लोकसभा अध्यक्ष

नयी दिल्ली: लोकसभा की नवनिर्वाचित स्पीकर सुमित्र महाजन ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सुमित्रा ने राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की जबकि प्रधानमंत्री से वह उनके सरकारी आवास पर मिलीं. प्रधानमंत्री ने सुमित्र के पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2014 7:01 PM

नयी दिल्ली: लोकसभा की नवनिर्वाचित स्पीकर सुमित्र महाजन ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सुमित्रा ने राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की जबकि प्रधानमंत्री से वह उनके सरकारी आवास पर मिलीं.

प्रधानमंत्री ने सुमित्र के पक्ष में शुक्रवार को लोकसभा में प्रस्ताव रखा था, जिसका अनुमोदन भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया और सुमित्र 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष बन गयीं.कल वह उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिली थीं.मीरा कुमार के बाद सुमित्रा लोकसभा की दूसरी महिला स्पीकर हैं.

Next Article

Exit mobile version