सलेम (तमिलनाडु) : फोन पर घंटों बात करने को लेकर पति के साथ झगड़ा होने पर एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित तौर पर कुएं में धक्का दे कर उनकी हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अमेरिका ने कहा : नॉन-स्टेट एक्टर और आतंकवादियों पर कार्रवाई करे पाकिस्तान
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने पति के फोन से बात करना जारी रखा जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर वह काम पर निकल गया. पुलिस ने कहा कि उन्हें शक है कि इस बात पर महिला ने बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली.