रजनीकांत ने करुणानिधि से की मुलाकात
चेन्नईः तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने आज द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से उनके निवास पर मुलाकात की और उनके जन्मदिन की ‘विलंबित’ शुभकामनाएं दीं.रजनीकांत ने कहा, ‘‘ मैं कलाइगनर ( करुणानिधि का लोकप्रिय नाम) के जन्मदिन के मौके पर हैदराबाद में था और उन्हें उस दिन बधाई नहीं दे सका. मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देने […]
चेन्नईः तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने आज द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से उनके निवास पर मुलाकात की और उनके जन्मदिन की ‘विलंबित’ शुभकामनाएं दीं.रजनीकांत ने कहा, ‘‘ मैं कलाइगनर ( करुणानिधि का लोकप्रिय नाम) के जन्मदिन के मौके पर हैदराबाद में था और उन्हें उस दिन बधाई नहीं दे सका. मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आया. मैं उनसे मेरी फिल्म (कोचाडियां) देखने का भी अनुरोध किया.’’
रजनीकांत सफेद कमीज और धोती पहने हुए थे. दोनों की मुलाकात 20 मिनट चली. करुणानिधि तीन जून को 91 साल के हो गए. बाद में करुणानिधि ने रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की.