VIDEO: राजनाथ ने दिये पाक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत, कहा- कुछ हुआ है, अभी नहीं बताऊंगा…

मुजफ्फरनगर : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिये है. एक सभा में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले सीमा पर घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है. हमारा एक बीएसएफ का जवान था, अभी पिछले दिनों उसके साथ पाकिस्तान ने जिस तरीके से बर्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 11:08 AM

मुजफ्फरनगर : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिये है. एक सभा में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले सीमा पर घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है. हमारा एक बीएसएफ का जवान था, अभी पिछले दिनों उसके साथ पाकिस्तान ने जिस तरीके से बर्ताव किया है, शायद आपने देखा होगा…कुछ हुआ है, मैं बताऊंगा नहीं… कुछ हुआ है और ठीक ठाक हुआ है. विश्‍वास रखें बहुत ठीक ठाक हुआ है…दो-तीन दिन पहले… और आगे भी देखिएगा क्या होगा…

VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि मैंने अपने बीएसएफ के जवानों से कहा है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है, बस पहली गोली मत चलाना और अगर उधर से एक गोली चले तो फिर अपनी गोली मत गिनना.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 29 सितंबर, 2016 को भी सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि उन्होंने अपने बयान में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा कि क्या किया गया है पाकिस्तान के साथ… दरअसल, अपने बयान में गृहमंत्री ने बीएसएफ जवान नरेंद्र नाथ की बर्बर हत्या का जिक्र किया.

अपने भाषण में कांग्रेस पर भी गृहमंत्री ने हमला किया और कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने सामान्यीकरण कर दिया. जनधन योजना से गरीबों को लाभ हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version