उप राज्यपाल कर रहे हैं बिजली संकट दूर करने की कोशिश
नयी दिल्ली: दिल्ली में गहराते बिजली संकट के मद्देनजर उप-राज्यपाल नजीब जंग ने रात 10 बजे के बाद शॉपिंग मॉलों में बिजली नहीं देने का फरमान जारी किया है. बिजली संकट से निपटने के कदमों का ऐलान करते हुए जंग ने यह आदेश दिया.दिल्ली में बिजली के हालात की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के […]
नयी दिल्ली: दिल्ली में गहराते बिजली संकट के मद्देनजर उप-राज्यपाल नजीब जंग ने रात 10 बजे के बाद शॉपिंग मॉलों में बिजली नहीं देने का फरमान जारी किया है. बिजली संकट से निपटने के कदमों का ऐलान करते हुए जंग ने यह आदेश दिया.दिल्ली में बिजली के हालात की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान जंग ने यह निर्देश भी दिया कि लोगों को उनके इलाकों में होने वाली बिजली कटौती की सूचना पहले ही दे दी जाए.
उप-राज्यपाल कार्यालय की तरफ से जारी एक परामर्श के मुताबिक, ‘‘जब कभी बिजली आपूर्ति में कमी होगी, बिजली वितरण कंपनियां लोगों को सूचित करने के लिए एक समय-सारणी बनाएंगी कि बिजली कब काटी जाएगी. बिजली वितरण कंपनियां समय-सारणी तैयार कर रही हैं जिसे लोगों से साझा किया जाएगा.’’ परामर्श के मुताबिक, ‘‘रात 10 बजे के बाद मॉलों में बिजली उपलब्ध नहीं होगी. बिजली की ज्यादा खपत करने वाले हैलोजेन लैंप उर्जा संरक्षण के उद्देश्य से चरम मांग के समय बंद रखे जाएंगे.’’ दिल्ली सचिवालय, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों सहित सभी सरकारी दफ्तरों से कहा गया है कि वे चरम मांग के समय उर्जा संरक्षण के लिए शाम 3:30 से 4:30 बजे के बीच एसी बंद रखें.
उप-राज्यपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘इसमें आपातकालीन सेवाएं और अस्पतालों जैसी अहम संस्थाएं शामिल नहीं हैं.’’ परामर्श में कहा गया है, ‘‘शहर में पीक लोड की स्थिति दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहती है और फिर रात के समय 10 बजे से 1 बजे तक रहती है. लिहाजा, इन उपायों पर तत्काल प्रभाव से अमल किया जाएगा.’’ इस बैठक में मुख्य सचिव, प्रधान सचिव :उर्जा:, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी और सभी बिजली वितरण कंपनियों के सीईओ मौजूद थे.