आजाद का राज्यसभा में विपक्ष का नेता बनना तय
नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में विपक्ष का नेता बनना तय नजर आ रहा है. उच्च सदन के लिए उन्हें कांग्रेस का नेता बनाया गया है.कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि संप्रग-2 में एक अन्य मंत्री रहे आनंद शर्मा को पार्टी ने उपनेता बनाया है.कांग्रेस के पास उच्च सदन […]
नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में विपक्ष का नेता बनना तय नजर आ रहा है. उच्च सदन के लिए उन्हें कांग्रेस का नेता बनाया गया है.कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि संप्रग-2 में एक अन्य मंत्री रहे आनंद शर्मा को पार्टी ने उपनेता बनाया है.कांग्रेस के पास उच्च सदन में विपक्ष के नेता का दावा करने के लिए अपेक्षित संख्या बल है.उच्च सदन में 245 सदस्य हैं और कांग्रेस की सदस्य संख्या 67 है.
इस प्रकार सदन की कुल संख्या का दस प्रतिशत का अपेक्षित आंकडा कांग्रेस के पास है जो विपक्ष का नेता पद पाने के लिए आवश्यक है. लोकसभा में कांग्रेस ने मल्लिकाजरुन खडगे को पार्टी का नेता बनाया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को निचले सदन में कांग्रेस का उपनेता बनाया गया है.
आजाद इस बार जम्मू कश्मीर के उधमपुर से लोकसभा चुनाव लडे थे और 60 हजार से अधिक वोटों से हार गये. कांग्रेस ने लोकसभा के लिए मुख्य सचेतक और सचेतक के पदों का ऐलान कर दिया है लेकिन राज्यसभा में इन पदों के लिए नामों की घोषणा अभी की जानी है.ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा में कांग्रेस का मुख्य सचेतक बनाया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हूडा के सांसद बेटे दीपेन्दर सिंह हूडा और केरल से सांसद केसी वेणुगोपाल को सचेतक नियुक्त किया गया है. द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आजाद और आनंद शर्मा को राज्यसभा में क्रमश: नेता और उपनेता मनोनीत किया है.