दिल्ली में टूटा 62 सालों का रिकार्ड
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पालम हवाई अड्डे और उसके आसपास पारा 47.8 डिग्री तक चला गया जिससे यह क्षेत्र 62 साल में सबसे अधिक गर्म रहा. लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों की परेशानी बार बार होने वाली बिजली […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पालम हवाई अड्डे और उसके आसपास पारा 47.8 डिग्री तक चला गया जिससे यह क्षेत्र 62 साल में सबसे अधिक गर्म रहा. लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों की परेशानी बार बार होने वाली बिजली कटौती से और बढ गयी तथा लोगों का जीवन दुश्वार हो गया.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि कल भी लू से कोई राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है और ऐसा ही मौसम बना रहेगा. एक आईएमडी अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमवार को भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा. आसमान साफ रहेगा. ’’ यहां का आज का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा और आज पांच साल में सबसे अधिक गर्म दिन रहा. कल पारा 44.9 डिग्री तक गया था.
आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा जो इस सीजन के औसत से एक डिग्री अधिक है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. आईएमडी के अनुसार पालम में भी ऐसी ही स्थिति रही जहां पारा 47.8 डिग्री तक चला गया जो 1952 के बाद सबसे अधिक तापमान है. न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री रहा.