भाजपा के सत्ता में आने से फैल रहा ”साम्प्रदायिक खुमार”: पवार
मुंबई: पुणे में कथित तौर पर एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन से जुडे कार्यकर्ताओं द्वारा एक सॉफ्टवेयर पेशेवर की हत्या की तरफ इशारा करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद ‘‘कुछ विचारधाराएं’’ सांप्रदायिक भावनाएं भडकाने […]
मुंबई: पुणे में कथित तौर पर एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन से जुडे कार्यकर्ताओं द्वारा एक सॉफ्टवेयर पेशेवर की हत्या की तरफ इशारा करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद ‘‘कुछ विचारधाराएं’’ सांप्रदायिक भावनाएं भडकाने का साहस करने लगी हैं.
पवार ने एनसीपी की स्थापना के 15 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यहां कहा, ‘‘पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा के सत्ता में आए 15 दिन बीते हैं और सांप्रदायिक भावनाएं भडकने लगी हैं. सांप्रदायिक हिंसा ने राज्य में कुछ जगहों को अपनी चपेट में लिया है और एक युवा पेशेवर की हत्या कर दी गयी.’’
एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इतने दिनों से सुस्त पडी कुछ विचारधाराएं अब अपना सिर उठा रही हैं और समाज के कुछ तबके खौफ के साए में जी रहे हैं.’’ पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘जानीमानी शख्सियतों की तस्वीरों से छेडछाड की जा रही है ताकि समाज में विभाजन पैदा किया जा सके. आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल घृणा फैलाने में किया जा रहा है.’’