18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राफेल पर ओलांद के दावों के समय को लेकर रक्षा मंत्री सीतारमण ने उठाये सवाल

चेन्नई : केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल सौदे पर दावे ऐसे समय में किये हैं जब वह स्वयं इन आरोपों का सामना कर रहे हैं कि उनकी सहयोगी को ‘कुछ खास उद्देश्य से कुछ धन प्राप्त हुआ है.’ सीतारमण उन खबरों का […]

चेन्नई : केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल सौदे पर दावे ऐसे समय में किये हैं जब वह स्वयं इन आरोपों का सामना कर रहे हैं कि उनकी सहयोगी को ‘कुछ खास उद्देश्य से कुछ धन प्राप्त हुआ है.’ सीतारमण उन खबरों का जिक्र कर रही थीं जिसमें कहा गया कि अनिल अंबानी समूह की फर्म ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ ने राफेल के लिए करार के बदले ओलांद की सहयोगी एवं फ्रांस की अभिनेत्री निर्माता जूली गायेट की एक फिल्म को धन उपलब्ध कराने के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि फ्रांस की अभिनेत्री को कोई भुगतान नहीं किया गया है. खबरों में कहा गया था कि रिलायंस एंटरनेटमेंट ने ओलांद के 2016 में भारत के दौरे से पहले गायेट की कंपनी से समझौता किया था और भारत ने दोनों सरकारों के बीच सौदे के तहत 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे पर हस्ताक्षर किये थे.

‘आफीसर्स ट्रेनिंग एकेडमी’ में संवाददाताओं से यहां बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘… फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति (ओलांद) को देखिए, खुद उन पर आरोप है कि उनकी सहयोगी ने खास उद्देश्य से कुछ धन प्राप्त किया.’ सीतारमण ने कहा, ‘यह (आरोप) सच भी हो सकता है या सच नहीं भी हो सकता है. लेकिन ऐसी स्थिति में, पूर्व राष्ट्रपति यह सब कह रहे हैं…’

फ्रांस की मीडिया में 21 सितंबर को आयी एक खबर में कथित रूप से ओलांद के हवाले से कहा गया था कि भारत सरकार ने 58 हजार करोड़ रुपये के राफेल लड़ाकू विमान सौदे में दसॉल्ट एविऐशन के भागीदार के लिए रिलायंस डिफेंस कंपनी का नाम सुझाया था और फ्रांस के पास कोई विकल्प नहीं था. रक्षा मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 30 अगस्त के ट्वीट पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें पहले से ओलांद के कदम का अंदाजा था.

उन्होंने कहा, ‘… यह पहले से ही कर दिया गया. यह बहुत दिलचस्प है.’ गांधी ने 30 अगस्त को ट्वीट किया था, ‘वैश्विक भ्रष्टाचार. यह राफेल विमान बहुत दूर और तेज उड़ता है. यह अगले कुछ सप्ताह में कुछ बड़े शक्तिशाली बम गिराने वाला है. मोदी जी कृपया अनिल से कहिए कि फ्रांस में यह बड़ी समस्या है.’

रूस के साथ एस-400 सौदे में देरी से जुड़े सवाल पर सीतारमण ने कहा कि सौदा लगभग ऐसे चरण में है जहां इसे अंतिम रूप दिया जा सके. यह पूछे जाने पर कि क्या सीमा पार ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का घुसपैठ पर निवारक के रूप में असर हुआ है, उन्होंने कहा कि उनमें से कई (घुसपैठिए) को सीमा पर ही मार गिराया जा रहा है और उन्हें अंदर नहीं आने दिया जा रहा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह की कार्रवाई पाकिस्तान को आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें यहां भेजने से रोकेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें