मुम्बई: सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और पत्रकारों पर हमले रोकने के लिए केंद्रीय कानून बनाने की संभावना पर विचार कर रही है.
मुम्बई के प्रेस क्लब के रेडइंक सम्मान 2014 समारोह में हिस्सा लेते हुए कल रात जावडेकर ने कहा, ‘‘ हमने प्रेस की स्वतंत्रता अर्जित की है, यह हमें मुफ्त में नहीं मिली है. हमने इसके लिए काफी संघर्ष किया है. यह (प्रेस की स्वतंत्रता) लोकतंत्र का सारतत्व है और हमें इसका संरक्षण करने की जरुरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी सरकार मीडिया की पूर्ण स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है और यह हमारा सिद्धांत है क्योंकि हम इसमें विश्वास रखते हैं.’’
मीडियाकर्मियों पर हमलों को गंभीर बताते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘ इसे रोके जाने की जरुरत है. कुछ राज्य सरकारों ने इस दिशा में पहल की है और कानून बनाये हैं. हम निश्चित तौर पर इस संभावना पर विचार करेंगे कि क्या पत्रकारों एवं प्रेस पर हमलों को रोकने के लिए केंद्रीय कानून बनाया जा सकता है.’’