बुर्का पहनकर प्रसूति कक्ष में घुसा पुलिसकर्मी, निलंबित

इडुक्की (केरल) : एक निजी अस्पताल के प्रसूति कक्ष में बुरका पहनकर घुसने वाले 42 वर्षीय पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना इडुक्की जिले के अल अशर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुक्रवार की रात को हुई. थोडुपुझा के पुलिस निरीक्षक वी. सी. विष्णुकुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:20 PM

इडुक्की (केरल) : एक निजी अस्पताल के प्रसूति कक्ष में बुरका पहनकर घुसने वाले 42 वर्षीय पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना इडुक्की जिले के अल अशर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुक्रवार की रात को हुई. थोडुपुझा के पुलिस निरीक्षक वी. सी. विष्णुकुमार ने कहा कि वार्ड में आठ महिलाएं अपने नवजात बच्चों के साथ थीं. इसके अलावा भर्ती महिलाओं के कुछ रिश्तेदार और दो नर्स भी वार्ड में मौजूद थीं जब बॉडी बिल्डर नूर समीर मुस्लिम महिलाओं के वस्त्र में वार्ड में घुसा.

‘महिला’ की जूतियां और चलने के अंदाज से कुछ लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने आवाज लगाई. समीर को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया लेकिन जब उसने बताया कि वह पुलिस अधिकारी है तो उसे छोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब भी फरार है और यह अभी पता नहीं चला है कि वह वार्ड में क्यों घुसा. पुलिस अधिकारी के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version