गांधी जयंती से पहले स्वच्छता देखने गुजरात के पंसारी गांव पहुंचे 60 देशों के 138 प्रतिनिधि
अहमदाबाद : एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को गुजरात के साबरकांठा जिले के पंसारी आदर्श गांव का दौरा किया. इन लोगों ने वहां चल रहे सफाई एवं ग्रामीण विकास कार्यों का मुआयना किया. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 60 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने गांधी आश्रम और दांडी कुटीर का भी दौरा किया. महात्मा […]
अहमदाबाद : एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को गुजरात के साबरकांठा जिले के पंसारी आदर्श गांव का दौरा किया. इन लोगों ने वहां चल रहे सफाई एवं ग्रामीण विकास कार्यों का मुआयना किया.
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 60 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने गांधी आश्रम और दांडी कुटीर का भी दौरा किया. महात्मा मंदिर में राज्यपाल ओपी कोहली द्वारा आयोजित भोज में भी ये लोग शामिल हुए.
138 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में उज्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री सुखरोब खोलमुरादोव सहित भूटान, बोलीविया, कंबोडिया, इथोपिया, चाड, केन्या, घाना, मोरक्को, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, जॉर्डन, सिंगापुर, वियतनाम के मंत्री शामिल हैं.
वे दिल्ली में चल रहे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आये हैं. इस समारोह का समापन दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर होगा.
पंसारी गांव में सदस्यों ने जन स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्कूल का दौरा किया और वहां शौचालयों के निर्माण का भी जायजा लिया.
विज्ञप्ति में बताया गया कि उन लोगों ने गांधीनगर के दांडी कुटीर में ‘गांधी टू महात्मा’ डिजिटल प्रदर्शनी भी देखी.